Home छत्तीसगढ़ सरगुजा में सचिन पायलट का हमला, खुद के लिए 15 वर्ष और...

सरगुजा में सचिन पायलट का हमला, खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों को सिर्फ चार वर्ष दे रही BJP

2
0

सरगुजा.

सरगुजा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को अंबिकापुर नगर के राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा सीट मिल रही हैं। भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले झूठ पर हमेशा सच भारी पड़ता है। हमारी एकजुटता भाजपा पर भारी पड़ रही है। छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा नेता 400 पार बोलना बंद कर दिए हैं। वह समझ गए हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है।'

सचिन पायलट ने कहा, '10 साल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था, लेकिन उसने हर वर्ग को जुमले वाला आश्वासन दिया और धरातल पर कुछ नहीं कर सके। इनके भाषण भी बौखलाहट वाले होते हैं। इतने दशक बीत गए किसान आज भी दलाल के चक्कर और सही मूल्य के लिए तरस रहा है। इनके लिए हम कानून बनाएंगे। भाजपा खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों के लिए सिर्फ 4 वर्ष दे रही है, इसे हम समाप्त कर रेगुलर भर्ती करेंगे। हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देंगे। श्रमिकों को कम से कम 400 रुपये मिले, इसके लिए भी हम योजना बनाएंगे।' सचिन पायलट ने आगे कहा, 'मैं पहली बार देख रहा हूं कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इस देश के लिए क्या-क्या किया है यह लोगों से छिपा नहीं है और आज भाजपा महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रही है। भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करती है हम मनरेगा और रोजगार की बात करते हैं।' सचिन पायलट ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने इस बार कई नौजवानों को सांसद का टिकट दिया है, जिसमें सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह पूरे देश में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं। शशि सिंह को जिताने के लिए पूरी पार्टी बहुत मेहनत कर रही है। छह दिन के बाद तीसरे चरण का मतदान होगा। शशि सिंह को निश्चित ही यहां की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।

प्रेस वार्ता को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने क्रांतिकारी मेनिफेस्टो दिया है। देश की जनता संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इस बार वोट डालेगी। इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीट जीतेगी और शशि सिंह भी सरगुजा लोकसभा सीट से अच्छी मार्जिन से जीत दर्ज करेंगी। प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्यतेश्वर शरण सिंह देव, पूर्व विधायक प्रीतम राम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव, सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, आशीष वर्मा, अनूप मेहता सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleमोदी के नेतृत्व में भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला देश बना : जेपी नड्डा
Next articleमैड्रिड ओपन क्वार्टर फाइनल में रूबलेव से हारे अल्काराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here