Home विदेश इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर

इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर

35
0

तेल अवीव
फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कर रहा है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में फलस्तीन के 2900 से ज्यादा लोग मारे गए। इस बीच इजरायल ने हमास के कई कमांडरों को भी निशाना बनाया है।

बिलाल अल-केदरा मारा गया
इजराइली एयरस्ट्राइक के दौरान कई जानलेवा हमलों का नेतृत्व करने वाला हमास का एक वरिष्ठ कमांडर ढेर हो गया है। आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) का कहना है कि नुखबा इकाई की दक्षिणी खान यूनिस बटालियन का कमांडर बिलाल अल-केदरा आज मारा गया है। केदरा इजरायल के कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार माना जाता है। बता दें कि केदरा को शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और सैन्य खुफिया निदेशालय के खुफिया प्रयासों के बाद हवाई हमले में मारा गया। केदरा के नेतृत्व में ही इजरायल पर पिछले हफ्ते हमले किए गए थे।

 
हमास कमांड सेंटर समेत कई आतंकी ढेर
आईडीएफ ने कहा कि गाजा पट्टी में रात भर हुए हवाई हमलों में हमास और इस्लामिक जिहाद के कई और आतंकवादी मारे गए। इस बीच, आईडीएफ ने रात भर में हमास के 100 से अधिक ठिकानों को लक्ष्य बनाया। इन ठिकानों में इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर, हमास कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों रॉकेट लॉन्चर और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल थे।

अली कादी को भी मार गिराया
इससे पहले शनिवार को आईडीएफ ने हमास के कमांड बलों में से एक बड़े कमांडर अली कादी को मार गिराया।आईडीएफ ने 'एक्स' पर लिखा, अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजराइल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया। हमने उसे मार गिराया। हमास के सभी आतंकवादियों का यही हश्र होगा।

आईडीएफ ने आरोप लगाया था कि आतंकवादी समूह हमास 7 अक्टूबर को हुए घातक हमलों के बाद इजरायल के संभावित जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी में नागरिकों की निकासी को रोक रहा है। इस बीच, इजरायली सैनिकों को टैंकों और हथियारों के साथ शनिवार को गाजा सीमा के पास तैनात किया गया. जो हमास के खिलाफ पूर्ण जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं।

Previous article100 ग्राम चांदी चुराने को लेकर राजकोट में दो कारीगरों की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस की गिरफ्त में 9 आरोपी
Next articleकांग्रेस की पहली सूची जारी, 30 नाम शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here