Home देश 66 हजार पुलिस कर्मियों को सरकार कराएगी मुफ्त में लाखों रुपये का...

66 हजार पुलिस कर्मियों को सरकार कराएगी मुफ्त में लाखों रुपये का बीमा

27
0

रांची

चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर डीजीपी तक करीब 66 हजार पुलिसकर्मियों को भारतीय स्टेट बैंक से मुफ्त में 50 से 60 लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलेगा. इसका नाम पुलिस सैलरी पैकेज दिया गया है. झारखंड पुलिस के 95 प्रतिशत कर्मियों का खाता एसबीआइ में है. इसी के एवज में बिना कोई प्रीमियम दिये उक्त लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा. पुलिस सैलरी पैकेज के लिए झारखंड पुलिस व एसबीआइ के बीच एमओयू हुआ.

पुलिस मुख्यालय सभागार में हुए एमओयू पर डीआइजी बजट शम्स तबरेज व डीजीएम देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किये. पुलिस सैलरी पैकेज में व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा 50 लाख, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 50 लाख, स्थायी आंशिक विकलांगता पर 30 लाख रुपये मिलेंगे.

वायुयान दुर्घटना होने पर एक करोड़, व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु हाेने पर आश्रित बच्चों की उच्चतर शिक्षा के लिए बीमा राशि 10 लाख रुपये व अविवाहित बच्चों के विवाह के लिए भी बीमा राशि अधिकतम 10 लाख रुपये देने का प्रावधान है. नक्सली,उग्रवादी या अपराधियों के हमले में शहीद होने पर आश्रित को अतिरिक्त 10 लाख देने का प्रावधान किया गया है.

Previous articleगरीब परिवारों को दिल्ली में मुफ्त चीनी मिलने का रास्ता साफ, CM केजरीवाल ने दी मंजूरी
Next articleई-रिक्शे खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, यात्रियों के लिए भी रिस्की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here