Home छत्तीसगढ़ क्रिप्टोकरंसी के आड़ में करोड़ों की ठगी, कायम्बटूर से एक आरोपी गिरफ्तार

क्रिप्टोकरंसी के आड़ में करोड़ों की ठगी, कायम्बटूर से एक आरोपी गिरफ्तार

39
0

रायपुर

रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और उन्होंने लोगों को क्रिप्टोकरंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग ईमरान बाशा को कायम्बटूर तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।

उल्लेखनीय हैं कि अंतरराज्यीय ठग गिरोह लंदन बेस्ड हैस पे के नाम पर अलग-अलग राज्यों में सेमिनार के माध्यम लोगों को 300 दिन में पैसे डबल होने की बात कहकर झांसा में लेते थे। उन्हीं के झांसे में भाठागांव पुरानी बस्ती निवासी का एक व्यक्ति आ गया और उसकी शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और अंतत: पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से तमिलनाडु के कायम्बटूर से ईमरान बाशा को गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर आज पुलिस रायपुर पहुंची और मामले का खुलासा हुआ। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने बताा कि उसे उन्होंने ठग द्वारा बताए गए अकाउंट में 13,13000 रुपये डाले थे और कुछ दिनों बाद ही आरोपियों द्वारा गोल मोल जवाब दिये जाने शुरू हो गए। उसे ठगी का शिकार होने का शक हुआ और उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Previous articleभड़काऊ भाषण : मौलाना साजिद रशीदी ने सोमनाथ मंदिर को तोड़ने को बताया सही
Next articleDue to doubling, 22 trains will be canceled between Indore-Ujjain for the whole month

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here