Home Uncategorized शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल ऐतिहासिक पहल : राज्य मंत्री...

शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल ऐतिहासिक पहल : राज्य मंत्री कुशवाह

37
0

झंडा का पुरा ग्राम में विकास यात्रा में वितरित किये हितलाभ

भोपाल

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल शुरू करना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐतिहासिक कदम है। सीएम राइज स्कूल आधुनिक पद्धति से अध्ययन-अध्यापन और बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम सिद्ध होंगे। कुशवाह ग्वालियर जिले के झण्डा का पुरा ग्राम में विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर में कुलैथ ग्राम में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ होगा। राज्य मंत्री कुशवाह ने ग्राम में नुक्कड़ नाटक देखा और 16 लाख 21 हजार रूपये लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किये। राज्य मंत्री कुशवाह ने ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर जाकर उनसे संवाद किया। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान ओडपुरा ग्राम में 19 लाख 40 हजार रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।

 

Previous articleरात घर में घुसे चोर, किचन में खिचड़ी बनाई-बाथरुम में नहाए, सुबह लाखों के जेवर और नकदी लेकर हो गए चंपत
Next articleम.प्र. उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद ने पुरस्कारों के लिये पुस्तकें आमंत्रित की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here