Home उत्तरप्रदेश मरीजों को राहत : रायबरेली एम्स में आयुष्मान योजना के तहत मिलेगा...

मरीजों को राहत : रायबरेली एम्स में आयुष्मान योजना के तहत मिलेगा इलाज

55
0

 रायबरेली
 
रायबरेली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आजादी का अमृत महोत्सव में निदेशक डॉ. अरविंद राजवंशी ने घोषणा की कि जल्द ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू होगी। 31 अगस्त से प्रसूति कक्ष का उद्घाटन किया जाएगा।

तिरंगा फहराने के बाद निदेशक अरविंद राजवंशी ने कहा कि आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने के लिए परिसर मे विभिन्न विभाग चल रहे है । उन्होंने बताया कि आंतरिक चिकित्सा विभाग, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ब्लड बैंक, स्त्री रोग, बाल रोग अब पूरी तरह कार्य कर रहे हैं। जल्द ही एम्स में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू होगी। इस वर्ष 400 बड़ी सर्जरी, 1800 दाखिले, 2500 सीटी एमआरआई और छह लाख लैब जांच हो चुकी है। परिसर में विभिन्न प्रकार के 1100 पौधे रोपित किए जाएंगे। स्वाधीनता दिवस उत्सव में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं एव नर्सिंग स्टाफ व बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी । निदेशक ने शिशु गृह (क्रेच) का उद्घाटन भी किया ।  

 

Previous articleफिर मारी एलन मस्क ने पलटी, कहा- मजाक थी मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने की बात
Next articleजिम्बाब्वे से 6 साल बाद भिड़ेगी टीम इंडिया, पूरा मैच शेड्यूल और कहां देखें मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here