Home विदेश दुनिया का सबसे बड़ा सोने का खदान चीन में मिला, 1,000 मीट्रिक...

दुनिया का सबसे बड़ा सोने का खदान चीन में मिला, 1,000 मीट्रिक टन उच्च गुणवत्ता वाला सोना होने का अनुमान

7
0

चीन
चीन में दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मिला है। खबरों के मुताबिक मध्य चीन में एक विशाल सोने भंडार में 1,000 मीट्रिक टन उच्च गुणवत्ता वाला सोना होने का अनुमान है। हुनान प्रांत के खनिज वैज्ञानिकों ने इलाके के पिंगजियांग काउंटी में इस खोज की पुष्टि की है। चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार इस भंडार की कीमत 600 बिलियन युआन यानी लगभग 6,91,473 करोड़ रुपये है। दिलचस्प है कि यह भारत की जीडीपी से दोगुना ज्यादा राशि है। अनुमानित मूल्य के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार हो सकता है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप माइन में पाए गए 930 मीट्रिक टन को सबसे बड़ा खदान माना जाता था।

शुरुआती खोज में 2 किलोमीटर की गहराई में खरे सोने से भरी 40 शिराएं मिली थी जिनमें लगभग 300 मीट्रिक टन सोना है। इसके बाद आगे की जांच की गई। 3डी मॉडलिंग से पता चलता है कि और गहराई पर जाएं तक अतिरिक्त भंडार मौजूद हैं। जमीन के लगभग 3 किलोमीटर नीचे तक सोना मौजूद है। इस खोज का चीन के सोने के उद्योग पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "कई ड्रिल किए गए रॉक कोर में भारी मात्रा में सोना दिखाई दिया।" उन्होंने कहा कि 2,000 मीटर की रेंज में एक टन अयस्क में अधिकतम 138 ग्राम सोना होता है। अधिकारी ने कहा कि वांगू गोल्ड फील्ड में 3डी मॉडलिंग जैसी नई तकनीकों का उपयोग किया गया था।

दुनिया के कुछ प्रमुख सोने की खादों की बात करे तो इनमें दक्षिण अफ्रीका का साउथ डीप गोल्ड माइन इंडोनेशिया का ग्रासबर्ग गोल्ड माइन, रूस का ओलंपियाडा गोल्ड माइन, दक्षिण अफ्रीका का मपोनेंग गोल्ड माइन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here