Home उत्तरप्रदेश UP में स्मार्ट मीटर को लेकर नियामक आयोग ने UPPCL से 7...

UP में स्मार्ट मीटर को लेकर नियामक आयोग ने UPPCL से 7 दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट

74
0

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में हाई-टेक स्मार्ट मीटर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उपभक्ताओं की तरफ से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए सरकार ने इसपर अंतिम फैसला लेने का मूड बना लिया है। इसको लेकर बिजली नियामक आयोग ने यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को हाई-टेक स्मार्ट मीटर के बारे में ताजा शिकायतों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। दरअसल यूपी के कई शहरों में ये मीटर बड़ी तेजी से लगाए जा रहे हैं लेकिन पहले से लगे इन मीटरों में काफी शिकायतें आ रही हैं जिसको लेकर ये कदम उठाया गया है।
 
UPERC ने सात दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट
यूपी विद्युत नियामक आयोग (UPERC) ने मंगलवार को इस संबंध में UPPCL के प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा ताकि आयोग उपभोक्ताओं के व्यापक हित में जल्द निर्णय ले सके। आयोग ने यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा द्वारा मंगलवार को लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की। शिकायत में, उन्होंने कहा कि यूपीपीसीएल ने न केवल दो साल बाद एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के बिना गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को दूर किए बिना 4-जी स्मार्ट मीटर की स्थापना फिर से शुरू की थी, बल्कि कई स्मार्ट मीटर भी खराब पाए गए थे। परीक्षण।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here