Home खेल Sports Commonwealth India Lawn Ball: भारतीय पुरूष लॉन बॉल जोड़ी क्वार्टर फाइनल...

Sports Commonwealth India Lawn Ball: भारतीय पुरूष लॉन बॉल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

69
0

र्बिमंघम
दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की भारतीय पुरूष टीम इंग्लैंड को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई । दिनेश कुमार (स्किप) और सुनील बहादुर (लीड) ने 18 . 15 से जीत दर्ज की । दोनों आठवें एंड के बाद 10 . 5 से आगे थे और इंग्लैंड की जोड़ी की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।

भारतीय जोड़ी को पहले गेम में शुक्रवार को मलेशिया ने 17 . 14 से हराया था लेकिन उन्होंने फाकलैंड आइलैंड्स को 36 . 4 और कुक आइलैंड्स को 15 . 8 से हराया । अब उनका सामना उत्तरी आयरलैंड से क्वार्टर फाइनल में होगा जो रात 10 . 30 खेला जायेगा ।

महिला एकल वर्ग में तानिया चौधरी ने उत्तरी आयरलैंड की शौना ओ नील को 21 . 12 से हराकर पहली जीत दर्ज की । वह पहले ही स्पर्धा से बाहर हो चुकी है भारतीय पुरूष ट्रिपल्स टीम भी दो हार और एक टाई के बाद बाहर हो गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here