राजनीति
PM मोदी और राहुल गांधी बिहार में आज करेंगे चुनावी रैलियां

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के लिए दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा। वहीं तीसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी बिहार में दो रैलियों को संबोधित करके एनडीए (NDA) प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। वहीं राहुल गांधी भी दो जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के अररिया और सहरसा जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह 11 बजे अररिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:40 बजे सहरसा में नरेंद्र मोदी अपनी आखिरी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कटिहार और किशनगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए 3 नवंबर को बिहार में होंगे। जिन जिलों में मोदी और गांधी मंगलवार को आएंगे, वहां बिहार विधानसभा के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा। बिहार में चल रहे चुनावों में मोदी की यह चौथी और अंतिम अभियान यात्रा होगी।मधेपुरा जिले के बिहारगंज और अररिया में रैलियों को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी 4 नवंबर को फिर से बिहार का दौरा करेंगे। कांग्रेस ने दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुभासिनी यादव को बिहारगंज विधानसभा सीट पर उतारा है।