Home मनोरंजन केबीसी शो की हाॅट सीट पर जाएंगे इंदौर के पार्थ

केबीसी शो की हाॅट सीट पर जाएंगे इंदौर के पार्थ

2
0

इंदौर

इंदौर के होनहार किशोर पार्थ उपाध्याय चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति की हाॅट सीट तक पहुंचे और बढि़या खेले। उनका एपिसोड 14 नबंवर को प्रसारित सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। महावीर नगर निवासी पार्थ कक्षा नौवीं के छात्र है। केबीसी शो के लिए उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ था।

जिसमें देशभर से 20 बच्चों को चुना गया था। ऑडिशन के बाद दस बच्चों का चयन केबीसी शो के लिए हो सका। इसमें इंदौर के पार्थ भी शामिल थे। वे हाॅट सीट तक पहुंचे और महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का भी सामना किया। पार्थ करते है कि  अमिताभ से मिलने एक सपने जैसा था। उनका आकर्षक व्यक्तित्व सामने वाले को भी खुशियों से भर देता है। उनसे मिलना मेरे लिए यादगार पल है।

चार घंटे चली शूटिंग
केसीबी शो का एपिसोड मुबंई के स्टूडियो में हो चुकी है। चार घंटे तक एपिसोड की शूटिंग चली। यह शो 14 नवंबर को प्रसारित होगा। पार्थ के पिता अमित उपाध्याय बेटे का केबीसी के लिए चयन हमारे लिए दोहरी खुशी थी। बेटे को अमिताभ के सामने हाॅट सीट पर बैठे देखना हमारे लिए कभी न भूलने लायक पल थे।

बेटे के कारण हम अमिताभ से भी मिल सके। इतनी उम्र के बावजूद उनका एनर्जी लेवल वाकई प्रेरणादायक है। वे छोटे से काम को भी अपनी मेहनत से बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश करते है। शूटिंग के दौरान उनके चेहरे पर कभी थकान नहीं देखी। वे हमेशा मुस्कुराते रहते है। शूटिंग के बाद वे दर्शक दिर्घा के दर्शकों से भी बड़ी आत्मियता से मिलते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here