IPL 2020 के सफल आयोजन पर रवि शास्त्री ने नहीं दिया BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को क्रेडिट

नई दिल्ली
मंगलवार को दुबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2020 का समापन हो गया। पिछले साल की चैम्पियन मुंबई ने अपना खिताब बरकरार रखते हुए फाइनल मुकाबले में दिल्ली को पांच विकेट से हराकर अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब हासिल किया। फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को खिताब जिताया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के सभी सदस्यों को बधाई दी। हैरानी वाली बात यह थी कि उन्होंने इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम नहीं लिया। उनके ऐसा करने पर फैन्स भड़क गए और उनको निशाने पर ले लिया।
फाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें जय शाह, ब्रजेश पटेल और हमांग अमीन को खास कर बधाई दी गई है। इसमें सौरव गांगुली का जिक्र नहीं किया गया जबकि वह बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष हैं और आइपीएल को भारत को बाहर कराने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा। शास्त्री ने ट्वीट किया- 'इस संभव कार्य और सपने को पूरा करने के लिए जय शाह, बृजेश पटेल, हेमंग अमीन और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बधाई के पात्र है।'