Home देश भैणी अमीरपुर में बुजुर्ग की हत्या, पिता-पुत्र पर लगा आरोप; नारनौंद उपमंडल...

भैणी अमीरपुर में बुजुर्ग की हत्या, पिता-पुत्र पर लगा आरोप; नारनौंद उपमंडल का है मामला

9
0

नारनौंद.
नारनौंद के उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग बलबीर पर पड़ोस के रहने वाले पिता-पुत्र पर कैंची घोंपने का आरोप लगा है। घायल अवस्था में बुजुर्ग व्यक्ति को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसको हिसार रेफर कर दिया। हिसार नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भैणी अमीरपुर निवासी 65 वर्षीय बलबीर गांव के बस स्टैंड के पास बनी ढाणी में रहता था। बलबीर की पत्नी गली में गोबर के उपले बनाकर रखती थी। उनके पड़ोसियों ने उनके उपले उठाकर फेंक दिए थे। इसी बात को लेकर शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया था। झगड़े में अमित व उसके पिता सुल्तान पर बलबीर पर कैंची घोंपने के आरोप लगे हैं।

घायल अवस्था में बलबीर को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नारनौंद थाना पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। जिसके बाद मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here