Home राजनीति ‘ED के डर से हमारे साथ न आएं’ संजय राउत को भी...

‘ED के डर से हमारे साथ न आएं’ संजय राउत को भी एकनाथ शिंदे ने दे दी बड़ी सलाह

68
0

मुंबई
पात्रा चॉल मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कुछ गलत नहीं किया है, तो डरने की जरूरत नहीं है। खास बात है कि शिवसेना नेता इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रहे हैं। राउत को सोमवार को PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीएम शिंदे ने कहा, 'उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। अगर कुछ गलत नहीं किया तो डरना क्यों? उन्होंने यह भी कहा था कि वह जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। तो जांच पूरी होने दें और सच बाहर आने दें।'

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी ED या किसी एजेंसी की कार्रवाई से डरकर शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टियां नहीं चाहती कि दबाव के चलते कोई शामिल हो। शिंदे खेमे को समर्थन देने वाले अर्जुन खोतकर को लेकर उन्होंने कहा, 'खोतकर हो या कोई भी, मैं अपील करना चाहता हूं कि प्लीज ED के किसी डर के चलते हमारे साथ शामिल न हों… ऐसा काम न करें।'

सीएम ने कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसियों ने राजनीतिक प्रतिशोध के चलते काम किया है, तो अदालतों की तरफ से उन्हें राहत मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, 'आज और पुराने कामों को देखो। राजनीतिक प्रतिशोध की क्या जरूरत है? हमने सरकार को सूचित किया है… और क्या किसी ने ऐसा कहा कि वह ईडी के डर के कारण हमारे साथ आ रहे हैं? यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगला चुनाव भी जीतेगी।' मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार में जल्दी कैबिनेट विस्तार की संभावनाएं जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here