BECA पर दोनों देशों में बनी सहमति, किए हस्ताक्षर, राजनाथ सिंह ने जताई खुशी
नई दिल्ली
भारत और अमेरिका बातचीत की मेज पर आमने-सामने हैं। दोनों देशों के बीच 2+2 बातचीत (India US 2+2 dialogue ) मंगलवार को शुरू हुई। हैदराबाद हाउस में एक तरफ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर बैठे और दूसरी तरफ उनके समकक्ष एस जयशंकर और राजनाथ सिंह। दोनों देशों के बीच बेसिक एक्सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पेशियल कोऑपरेशन (BECA) हो गया है।
BECA पर दोनों देशों में बनी सहमति
दोनों देशों की बातचीत में BECA को अंतिम रूप दे दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2+2 वार्ता में कहा, "हम खुश हैं कि अब हमने BECA पूरा कर लिया है जिससे सूचना के आदान-प्रदान के नए स्त्रोत खुलेंगे। हम अमेरिका के साथ अन्य मामलों पर चर्चा के लिए बेकरार हैं।"
भारत और अमेरिका के बीच नई दिल्ली में दो दिवसीय टू प्लस टू मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री कल भारत पहुंच चुके हैं। आज उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की है।
पिछले दो दशकों में भारत-अमेरिकी संबंध लगातार बढ़े हैं: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा, 'पिछले दो दशकों में, हमारे द्विपक्षीय संबंध लगातार बढ़े हैं। ऐसे समय में जब नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है… एक साथ क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों की बात करें तो हम एक वास्तविक अंतर बना सकते हैं।'