Home खेल बांग्लादेश ने इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की टीम,...

बांग्लादेश ने इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की टीम, इस दिग्गज को किया बाहर

5
0

ढाका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने नजमुल हुसैन शंटो को कप्तान बनाया है. बांग्लादेश ने इसके साथ एक हैरान करने वाला फैसला लिया है. टीम ने जाकिर अली को मौका दिया है. जबकि शोरफुल इस्लाम को बाहर का रास्ता दिखाया है. बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज को भी टीम में शामिल किया है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में आयोजित होगा.

बता दें की भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का भी हो गया है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. विकेटकीपर में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है. पंत ने आखिरी टेस्ट 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. इसके अलावा केएल राहुल भी सबसे लंबे फॉर्मेट में लौट आए हैं. वहीं गेंदबाजी में आकाश दीप और यश दयाल जैसे युवा गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है.

टीम इंडिया और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच – 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई

दूसरा टेस्ट मैच – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर.

दोनों टीमों की स्क्वाड

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा , जाकिर अली, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here