रईसी का दिखावा पड़ा भारी! भाड़े की लग्जरी कार में शूट हुआ तान्या मित्तल का वीडियो, अब हो रही जमकर किरकिरी

    2
    0
    Jeevan Ayurveda

    मुंबई

    तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' से निकलकर अपने घर ग्वालियर पहुंच गई हैं। वहां पहुंचते ही उन्होंने कई वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए और लोगों को अपनी रईसी का सबूत देने लगीं। लेकिन इसी बीच उनसे एक बड़ी भूल हो गई, जिसके बाद तो लोगों ने उनको झूठा और फेक कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि इस बार लोगों ने सबूत भी पेश किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

    Ad

    आपको याद हो तो तान्या मित्तल ने इंस्टा स्टोरी पर ग्वालियर पहुंचते ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कार के अंदर से पीछे आ रही गाड़ी का वीडियो बना रही थीं और कह रही थीं, 'अम्मू आ गया। आ जा… आ जा…।' अब उसमें उनके भाई अमृतेश तो नजर नहीं आ रहे थे लेकिन कार जरूर दिख रही थी, जिसकी नंबर प्लेट दिल्ली और मध्यप्रदेश की नहीं, बल्कि उत्तराखंड की थी।

    तान्या मित्तल की खुली पोल!
    एक्स हैंडल पर एक यूजर ने तान्या की स्टोरी का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, 'अम्मू आ गया।' वहीं, दूसरी फोटो RTO डिटेल्स की है, जिसमें गाड़ी का नंबर UK07DK3600 है और मालिक का नाम छिपाया गया है। लेकिन ये क्लियर है कि कोई शर्मा है। और ये गाड़ी उत्तराखंड के देहरादून की रजिस्टर्ड है। इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'मतलब तान्या मित्तल का भाई किराए की गाड़ी में आया और इनकी हिम्मत देखिए।'

    तान्या मित्तल की आलोचना, फैंस ने किया बचाव
    तान्या की गाड़ी के बारे में जानकारी सामने आने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'भाई थोड़ा और डिटेल में जाओ, इनश्योरेंस भी एक्सपायर मिलेगा।' तो मेन यूजर ने जवाब दिया, 'इतना काफी है फेक लोगों के लिए।' एक ने लिखा, 'झूठ की दुकान।' एक ने लिखा, 'ये कार उनके मैनेजर की है, जो अमृतेश का मैनेजर है।' एक ने लिखा, 'मुझे तो लगता है कि कपड़े भी भाड़े के होंगे।' एक ने लिखा, 'मनीष उसका मैनेजर है।'

    Jeevan Ayurveda Clinic

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here