Home देश अहमदाबाद प्लेन हादसे के बीच ये चमत्कार, गीता के बाद अब भगवान...

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बीच ये चमत्कार, गीता के बाद अब भगवान कृष्ण की मूर्ति

38
0
Jeevan Ayurveda

अहमदाबाद
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने गुजरात ही नहीं पूरे देश को झकझोर दिया है। 12 जून की दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ी तो थी लंदन के लिए पर टेकऑफ के कुछ सेकेंड के भीतर ही सब तबाह हो गया। 241 जिंदगियों के साथ मेडिकल हॉस्टल के मेस में भोजन कर रहे छात्र और आसपास के लोग भी इस भयंकर हादसे में खुद को गंवा बैठे। इस बीच लोगों ने चमत्कार भी देखे। 242 लोगों में जिंदा बचकर निकले एकमात्र शख्स विश्वास कुमार रमेश तो थे ही,उनके अलावा हिंदुओं की पवित्र ग्रंथ गीता भी सुरक्षित मिली। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भगवान कृष्ण के बाल रूप की एक मूरत भी बाल-बाल बच गई। वीडियो शेयर करने वाला खुद यह देखकर हैरान है।

भगवान कृष्ण के बाल रूप की मूर्ति बच गई
एक्स पर निखल सैनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में भीषण आग की वजह से आस-पास की हर चीज पिघल गई, फिर भी भगवान कृष्ण की यह मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित रही,यहां तक कि इस पर लगा कपड़ा भी जस का तस रहा। हम किसी अंधविश्वास को सही नहीं ठहरा रहे हैं,लेकिन इतने ज्यादा तापमान पर,इसका अछूता रहना वाकई हैरान करने वाला है।

Ad

वीडियो में क्या है?
वीडियो मात्र 9 सेकेंड का है। निखिल सैनी ने दावा किया है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान के क्रैश होने के बाद भी भगवान कृष्ण के बाल रूप की यह छोटी सी मूर्ति बिल्कुल सुरक्षित है। ताज्जुब यह भी है कि इस वीडियो की शुरुआत में एक आईफोन भी दिख रहा है जो फुली डैमेज नहीं हुआ है। भगवान कृष्ण के पास कंगल के आकार का सोना भी दिख रहा है जो बिल्कुल भी नहीं गला है। हालांकि हम क्लियर कर दें कि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here