Home मनोरंजन ‘निशा और उसके कजिन’ फेम एक्टर विभु राघवे अब हमारे बीच नहीं...

‘निशा और उसके कजिन’ फेम एक्टर विभु राघवे अब हमारे बीच नहीं रहे

41
0
Jeevan Ayurveda

मुंबई
'निशा और उसके कजिन' फेम एक्टर विभु राघवे अब हमारे बीच नहीं रहे। एक्टर लंबे समय से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। वो आखिरी पल तक इस बीमारी से लड़ते रहे, लेकिन वो इस बीमारी को हरा नहीं पाए। अंत सोमवार रात उनका निधन हो गया। एक्टर के निधन की खबर ने उनके परिवार, इंडस्ट्री से लेकर फैंस सबको ही सदमे में डाल दिया। वहीं, हाल ही में एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया, जहां से उनके परिवार के बेहद दिल तोड़ने वाले वीडियो सामने आए हैं।

हाल ही में विभु राघवे के अंतिम संस्कार के बाद उनकी मां का वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी की आंख नम हो रही है। बेटे के इस दुनिया से जाने से उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। विभु के दोस्त और करीबी इस दौरान उन्हें संभालते दिख रहे हैं और उन्हें हौंसला देते नजर आ रहे हैं।

Ad

वहीं, एक वीडियो में टीवी एक्टर मोहित मलिक भी विभु राघवे के अंतिम संस्कार में बेहद टूटे हुए दिख रहे हैं। वह विभु के फूलों से सजे पार्थिव शरीर को नम आंखों से निहार रहे और उनके चेहरे को छू रहे हैं। बता दें, विभु राघवे पिछले चार सालों से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके बाद उनका 2 जून की रात निधन हो गया। मंगलवार, 3 जून को मुंबई के जोगेश्वरी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here