Home मध्य प्रदेश मुरैना में शराब माफियाओं की गोली से चाचा-भतीजे की मौत के बाद...

मुरैना में शराब माफियाओं की गोली से चाचा-भतीजे की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव

45
0
Jeevan Ayurveda

मुरैना
अवैध शराब खपाने जा रहे शराब माफ़ियाओं ने चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह यह वारदात सिहोनिया थाना क्षेत्र में भाटापुरा नहर पुलिया के पास हुई है।

महेंद्र भदौरिया और उसका भतीजा सौरभ भदौरिया आबकारी शराब ठेकेदार की दुकानों का काम संभालते हैं। दोनों को सूचना मिली कि दिमनी से गोपी-पंचोली गांव की तरफ़ अवैध शराब की गाड़ी जा रही है। चाचा भतीजे ने अवैध शराब की गाड़ी को रोकने के लिए अपनी बोलेरो गाड़ी सड़क पर लगा दी।

Ad

इसी बीच अवैध शराब लेकर जा रहे हैं माफ़ियाओं ने सीधे फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगने से सौरभ और महेंद्र भदौरिया की मौक़े पर ही मौत हो गई। दोनों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं। घटना के बाद से दिमनी सिहोनिया से लेकर जिला अस्पताल परिसर में भी तनाव का माहौल है।

इधर…कार से ले जाई जा रहीं 24 पेटी अवैध शराब की जब्त

मुरैना के बानमोर थाना पुलिस ने शनिवार की रात को थाने के सामने हाइवे पर कार में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा है। आरोपित पुलिस को देखकर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस को पता चला कि हाइवे पर कार में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। इसी सूचना पर थाने के सामने चेकिंग की। इसी बीच चालक ने पुलिस को देखकर कार छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 3179 को जब्त किया। जिसकी तलाशी ली तो उसमें पांच पेटी बीयर की, 19 पेटी देशी शराब की भरी हुई थीं। पुलिस ने मामले में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

नयापुरा गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट

मुरैना के जौरा थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव निवासी शिशुपाल कुशवाह गांव के रामवरन कुशवाह के बीच शनिवार को विवाद हो गया। इसी विवाद पर दोनों ही पक्ष हाथों में लाठियां लेकर आमने सामने आ गए और एक दूसरे की मारपीट कर दी। जिससे दोनों ही गुट चोटिल हुए।

पुलिस ने शिशुपाल कुशवाह की फरियाद पर आरोपित हाकिम कुशवाह, रामलखन कुशवाह, रामवरन कुशवाह व सुनील कुशवाह के खिलाफ तथा रामवरन कुशवाह की फरियाद पर आरोपित शिशुपाल, दिनेश, धर्मसिंह व बंटी कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here