Home छत्तीसगढ़ लोधी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मलेन व स्मारिका विमोचन 13 को

लोधी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मलेन व स्मारिका विमोचन 13 को

26
0

रायपुर

लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के तत्वावधान में 13 नवंबर को दीपावली मिलन एवं वार्षिक सम्मेलन, युवक-युवती परिचय सम्मलेन एवं स्मारिका विमोचन समारोह का आयोजन लोधेशवरधाम में आयोजित किया गया है।  इस सम्मेलन के मुख्य वक्त होंगे अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगाचार्य स्वामी लोधी श्याम देव तथा महासभा के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लोधी कान्ति पटेल भी उपस्थित रहेंगी।

समाज के सचिव लोधी प्रहलाद दमाहे ने बताया कि वैश्विक कोरोना जैसे गंभीर आपदाओं के बावजूद  लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई ने नियमित स्मारिका का प्रकाशन किया है। नियमित 22 वर्ष से संचालित होने वाले परिचय सम्मलेन लोधेशवर धाम में 13 नवम्बर को आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्रीमती लोधी कान्ति पटेल का आगमन हो रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगाचार्य लोधी स्वामी श्याम देव शिवपुरी मध्यप्रदेश से प्रमुख  वक्ता अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वे सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक, शैक्षणिक एवं मीडिया जगत की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,  तेलंगाना,  हरियाणा, मुम्बई, गोवा के साथ ही अन्य प्रांतों से भी स्वजातीय बंधु शामिल होंगे। विवाह योग्य युवक-युवती भी परिचय सम्मलेन में शामिल होंगी। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया जायेगा।

Previous articleनाम बदलते ही एसएसबी की परीक्षा में गड़बड़ी, गलत पेपर डाउनलोड होने से परेशान हुए अभ्यर्थी
Next articleमहंगी खाद बेचने पर डायल करें ये नंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here