Home मध्य प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सेक्टर व पोलिंग का संगठन कैडर कैंप आयोजित किया।

बहुजन समाज पार्टी सेक्टर व पोलिंग का संगठन कैडर कैंप आयोजित किया।

23
0

सतना
विधानसभा चित्रकूट के सेक्टर कारीगोही के ग्राम सोलैया में 5 नवंबर 2022 को बहुजन समाज पार्टी सेक्टर व पोलिंग का संगठन कैडर कैंप के पश्चात किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री गेंदलाल भाई पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष व पूर्व जोन प्रभारी बसपा ने सम्मबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी द्वय राम लखन दीपांकर, शिव कुमार वर्मा, विधानसभा चित्रकूट प्रभारी द्वय राम लखन कुशवाहा, शारदा प्रसाद वर्मा,विधानसभा अध्यक्ष संपत लाल साकेत, नारायण डोहर, नीरज वर्मा, सोनल साहू, अरुण दीपांकर, जितेंद्र सिंह इत्यादि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleनो पार्किंग में खड़े 21 वाहनों के ऊपर चालानी कार्यवाही एवं तीन वाहन जप्त
Next articleखाद गोदाम शेरगंज और सिविल लाइन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here