Home Uncategorized गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया लगभग दो करोड़ की सड़कों का...

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया लगभग दो करोड़ की सड़कों का भूमि-पूजन

17
0

दतिया होगा प्रदेश का नंबर वन जिला

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में शनिवार को एक करोड़ 99 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़कों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा है कि दतिया को प्रदेश का नंबर वन जिला बनाना है। दीर्घकालीन पचास वर्षीय योजना तैयार कर विकास कार्य किये जा रहे हैं।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने सेवड़ा चुंगी से गुलजार मार्ग और ग्वालियर-झांसी मार्ग से राजगढ़ तिराहा, हनुमान गली वाया होली क्रॉस स्कूल की सड़क का भूमि-पूजन किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया को प्रदेश का जिला नंबर वन बनाने के लिये सभी आवश्यक कार्य किये जायेंगे। उन्होंने सड़कों का निर्माण कार्य 7 दिन में प्रारंभ कर आगामी 4 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मंत्री डॉ. मिश्रा ने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तीर्थ स्थलों का सौदर्यीकरण और बावड़ियों का जीर्णोद्धार कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जायेगा।

 

Previous articleस्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने इंदौर में निर्माणाधीन खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया
Next articleमध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह सप्ताह का समापन भी गरिमामय हो : मुख्यमंत्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here