Home राजनीति अब एक बार BJP आती है तो बार-बार BJP आती है –...

अब एक बार BJP आती है तो बार-बार BJP आती है – अमित शाह

20
0

शिमला
 हिमाचल के नगरोटा विधासभा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों के पास एक ही मुद्दा है कि यहां एक रिवाज है कि एक बार कांग्रेस आती है और एक बार BJP। उत्तराखंड, यूपी, असम, मणिपुर में जाकर देखो रिवाज बदल गया है। अब एक बार BJP आती है तो बार-बार BJP आती है ।
शाह ने कहा कि 10 साल सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार चली। कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया और आज हिमाचल की जनता को गारंटी दे रहे हैं। आपकी गारंटी को हिमाचल में कोई नहीं मानता। कांग्रेस के समय के घोटाले गिनना मुश्किल है और BJP के समय में घोटाले ढूंढना मुश्किल है ।

Previous articleलखीमपुर खीरी सीट पर बीजेपी ने 30,000 से अधिक मतों से जीती
Next articleगोपालगंज में बीजेपी की जीत के बड़े कारण, इंदिरा और ओवैसी ने डुबोई आरजेडी की नैया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here