Home Uncategorized कोलार सिक्सलेन का काम शुरू , अतिक्रमणकारियों को जल्द होंगे नोटिस जारी

कोलार सिक्सलेन का काम शुरू , अतिक्रमणकारियों को जल्द होंगे नोटिस जारी

24
0

भोपाल

सिक्सलेन को कोलार तिराहे से लेकर गोल जोड़ तक सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस बीच करीबन 200 से अधिक घरों और दुकानों में लाल गोले बनाए गए हैं, ताकि सड़क निर्माण के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। इन अतिक्रमणकारियों को जल्द पीडल्ब्यूडी विभाग नोटिस जारी करने जा रहा है। यह काम अतिक्रमण हटाने से 7 दिन पहले दिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो कोलार रेस्ट हाउस की वाऊंड्रीबॉल तोड़ी जाएगी, यहां लेफ्ट टर्न बनाया जाना है। चूनाभट्टी इलाके में सड़क के एक ओर 65 फीट और दूसरी ओर 45 फीट जगह ली जा रही है। इसके चलते चूना भट्ठी इलाके में मनोरिया अस्पताल समेत सड़क किनारे बने मकान, दुकान और होटल की वाऊंड्रीबॉल, शेड और सीढ़ियां तोड़ी जाएंगी।  बता दें कि भूमि पूजन को मात्र अभी कुछ ही दिन बीते हैं, इस बीच कंपनी ने गोल जोड़ से लेकर कजलीखेड़ा तक चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया है।

Previous articleस्टॉक से अधिक भंडार करने पर 30 क्विंटल धान जप्त
Next articleकेंद्र ने दिए 94 करोड़, पूरे होंगे 9471 PM आवास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here