Home छत्तीसगढ़ हड़ताल पर अडिग..कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर पर कर्मचारी लामबंद

हड़ताल पर अडिग..कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर पर कर्मचारी लामबंद

39
0

रायपुर
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर पर  22 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होने के लिये कर्मचारियों के द्वारा स्वंय फार्म भरकर संघ को दे रहे हैं।  महंगाई व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। गुरुवार को तो शासकीय कार्यालयों में कामकाज हो रहा है, लेकिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को अवकाश है। बुधवार को हड़ताल के संबंध में कर्मचारी संघों द्वारा अपनी रणनीति भी बनाई गई। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते ही कर्मचारी संगठनों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी है। गौरतलब है कि पिछले महीने कर्मचारी संघों द्वारा 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल भी किया गया था। डीए छह फीसदी की जगह 12 फीसदी की मांग पर कर्मचारी अड़े हुए हैं। पूरी तरह लामबंद कर्मचारियों ने सभी विभागों में जाकर संगठन व कर्मचारी हित में समर्थन मांगा है।

हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, संजय सिंह, पंकज पांडे, उमेश मुदलियार, रामचंद्र टांडी, संजय शर्मा, विश्वनाथ ध्रुव, पवन सिंह, मोहन ठाकुर, होरीलाल छेदईया, प्रदीप उपाध्याय,बी आर वर्मा, प्रकाश ठाकुर, नरेश वाढ़ेर के नेतृत्व में कर्मचारियों की टोली सभी कार्यालयों में भ्रमण कर कर्मचारियों के आर्थिक क्षति प्रति माह के वेतन में होने तथा महंगाई भत्ते की किस्त व देय तिथि में केंद्रीय कर्मचारियों व राज्य के अन्य कार्यालयों से भिन्न होने से 22 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, दुर्ग संभाग में भी जनसंपर्क अभियान जारी रहा। इंद्रावती भवन में संयोजक कमल वर्मा रामसागर कोसले, सत्येंद्र देवांगन के नेतृत्व में आंदोलन की सूचना संबंधी फार्म भरे गए। आज अंतिम कार्य दिवस 18 अगस्त को भी कार्यालयों एवं शालाओं में भ्रमण किया गया।

Previous articleनीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में चमके बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी, पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच
Next articleपूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here