Home मनोरंजन जुबिन नौटियाल और पायल देव का नया गाना ‘बरसात हो जाए’ रिलीज

जुबिन नौटियाल और पायल देव का नया गाना ‘बरसात हो जाए’ रिलीज

35
0

जुबिन नौटियाल और पायल देव का नया गाना बरसात हो जाए रिलीज हो गया है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित गाना बरसात हो जाए रिलीज को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने स्वरबद्ध किया है। इस गाने को पायल देव ने कंपोज और रश्मि विराग ने लिखा है। आशीष पांडा द्वारा निर्देशित, ‘बरसात हो जाए’ के संगीत वीडियो में शिविन नारंग और रिद्धि डोगरा नजर आ रहे हैं। जुबिन नौटियाल ने कहा, पायल देव के साथ काम करना हमेशा से बेहतरीन रहा है, जिन्होंने इस ट्रैक को एक खूबसूरत कम्पोजिशन भी दी है। हमने एक साथ इतने हिट गानों पर काम किया है कि अब हम एक कंफर्ट लेवल को साझा करते हैं और हमें उम्मीद है कि दर्शक भी इस ट्रैक को पसंद करेंगे। पायल देव ने कहा, ह्लबरसात हो जाए एक मॉडर्न समय का रोमांटिक मानसून ट्रैक है। यह आपको आपके प्यार के शुरूआती दिनों की याद दिलाता है और जुबिन और मैंने इस कोलेबोरेशन के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। निर्देशक आशीष पांडा ने कहा, हमने इस म्यूजिक वीडियो के लोकेशंस से कई एलिमेंट्स को कैप्चर किया है, मुख्य अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री, ब्यूटी आॅफ मानसून और छोटे-छोटे पल जो एक जोड़े को प्यार में बांध कर रखते हैं। रिद्धि और शिविन के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा, दोनों अपनी कला में अद्भुत हैं और बहुत ही सपोर्टिव हैं। गौरतलब है कि जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा स्वरबद्ध किये गए गाना ‘बरसात हो जाए’, को रश्मि विराग ने लिखा है और पायल देव ने कंपोज किया है , भूषण कुमार द्वारा निर्मित और शिविन नारंग और रिद्धि डोगरा अभिनीत यह गाना अब टी-सीरीज के यूटटूब चैनल पर उपलब्ध है।

Previous article62 ट्रेनें फिर कैंसिल, 21 से 28 अगस्त तक रद्द रहेंगी
Next articleगंगा में ‘भागीरथी’ ने दिया जवाब तो पर्यटकों की अटकी सांसें, विवेकानंद के पहुंचने पर बची जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here