Home व्यापार घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जुलाई में घटकर 97.05 लाख हुई

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जुलाई में घटकर 97.05 लाख हुई

34
0

नई दिल्ली
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने ताजा हवाई यातायात आंकड़ों में कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जुलाई में घटकर 97.05 लाख रह गई, जो जून में 1.051 करोड़ थी।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू एयरलाइंस द्वारा जनवरी-जुलाई 2022 की अवधि के दौरान यात्रियों की संख्या 669.54 लाख थी, जो 2021 की इसी अवधि के दौरान 393.44 लाख थी, जिससे 70.18 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 93.82 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई।

जुलाई में यात्री भार कारक या एयरलाइनों का अधिभोग 75 प्रतिशत से 85 प्रतिशत के बीच रहा।

स्पाइसजेट ने सबसे ज्यादा 84.7 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की, इसके बाद इंडिगो (77.7 फीसदी), एयर इंडिया (71.1 फीसदी) और गोफस्र्ट (76.5 फीसदी) का स्थान रहा।

कोविड महामारी के बाद विमानन क्षेत्र सबसे बुरी तरह प्रभावित था और विमानन ईंधन की बढ़ती दर ने केवल एयरलाइंस के संकट को जोड़ा।

हाल ही में डीजीसीए ने हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा को हटाने की घोषणा की थी।

वाहकों का विचार था कि क्षेत्र की फुल रिकवरी के लिए मूल्य निर्धारण की सीमा को हटाना आवश्यक है।

Previous articleराजीव गांधी का 78वां जन्मदिवस 7 सूत्री कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा
Next articleनवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधि अपने कार्य व्यवहार में सादगी एवं विनम्रता रखें – मंत्री डॉ. मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here