Home खेल 2026 में T20 WC की मेजबानी भारत-श्रीलंका मिलकर करेंगे

2026 में T20 WC की मेजबानी भारत-श्रीलंका मिलकर करेंगे

34
0

नई दिल्ली
 आईसीसी टी20 विश्व कप एशिया में लौटने के लिए तैयार है. भारत और श्रीलंका को 2026 में टूर्नामेंट के आयोजन के अधिकार दिए गए हैं. आईसीसी ने बुधवार (17 अगस्त) को इसकी मेगा घोषणा की है. भारत ने आखिरी बार 2016 और 2020 में टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. (टूर्नामेंट 2021 में यूएई में कोविड-19 के कारण खेला गया था) जबकि श्रीलंका 2012 के बाद टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

यह दूसरी बार होगा जब दो देश संयुक्त रूप से टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले हैं. यह पहली बार होगा जब दो देश होस्टिंग अधिकार साझा करेंगे. 2014 में भारत ने दूसरे दौर में जगह बनाई थी, लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाए बिना ही बाहर हो गया. 2016 में भारत सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार गया था. ‘मेन इन ब्लू’ ने 2007 में टूर्नामेंट जीता था. श्रीलंका भी एक बार की चैंपियन टीम है. उन्होंने 2014 में ट्रॉफी जीती थी.

भारत कई ICC टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा
भारत अगले चक्र में कई आईसीसी आयोजनों की मेजबानी करेगा. 2023 में 50 ओवर का विश्व कप पूरी तरह से भारत में दूसरी बार खेला जाएगा. 2025 में भारत महिला 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा. 2029 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हुई पांच मैचों की
एक अन्य अपडेट में यह भी पुष्टि की गई है कि भारत 2023/27 चक्र में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पांच-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है. भारत को जुलाई अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. यह भी पुष्टि हो गई है कि भारत एक टेस्ट मैच में अफगानिस्तान से खेलेगा. अफगानिस्तान ने 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

2023 विश्वकप से पहले भारत खेलेगा 27 वनडे
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूर्व चक्र के कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होगा. भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप से पहले 27 वनडे खेलेगी.

वहीं, भारतीय टीम आईसीसी के भावी दौरा कार्यक्रम (FTP) के तहत अगले पांच साल में यानी मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 138 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली जाएगी.

Previous articleपेरोल पर छूटने के बाद कैदी हुआ फरार, प्रकरण दर्ज
Next articleअच्छी बारिश होने पर भगवान भीमसेन को चढ़ावा चढ़ाने पहुंचे 84 गांव के ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here