Home मनोरंजन वॉशरूम के बाहर मीडिया को पाकर चौंकी तेजस्वी प्रकाश

वॉशरूम के बाहर मीडिया को पाकर चौंकी तेजस्वी प्रकाश

29
0

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा इस वक्त छोटे पर्दे के सबसे पावरफुल कपल बन चुके हैं। दोनों जहां भी जाते हैं मीडिया के कैमरे हमेशा उनका पीछा करते नजर आते हैं। एक पल के लिए भी इन्हें अकेला नहीं छोड़ते पैपराजी। चाहे फिर रेस्ट्रोरेंट में डिनर डेट हो, शूटिंग सेट पर या फिर घर पर और तो और फोटोग्राफर्स अब पहुंच गए हैं वॉशरूम तक। हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे तेजस्वी और करण की तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर्स वॉशरूम के बाहर ही आकर खड़े हो गए और जैसे ही तेजस्वी बाहर निकलीं तो देखकर दंग रह गईं। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा दोनों का पीछा पैपराजी हमेशा करते हैं। कई बार तेजस्वी को कैमरों को देख भागते हुए देखा गया। लेकिन इस बार तो कैमरे उनका वॉशरूम के बाहर ही इंतजार करते दिखे जिन्हें देख ये कपल हैरान ही रह गया। वॉशरूम से बाहर निकलते ही तेजस्वी ने हैरानी जताई तो वहीं करण का मुंह भी खुला का खुला रह गया।  भई अब तेजस्वी और करण इस वक्त सबसे चर्चित जोड़ी है जो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है। बिग बॉस के बाद से ही दोनों साथ हैं और अब खबर है कि दोनों बंधन में बंधने के बारे में भी सोच रहे हैं।   खबर हैं कि दोनों शादी के लिए भी तैयार है। हाल ही में करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में रिवील भी किया कि तेजस्वी और वो तो तैयार हैं ही उनके परिवारवाले भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं। ऐसे में दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं। फिलहाल दोनों अपने करियर के टॉप पर हैं और जल्द ही शादी की अनाउंसमेंट कर फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं।

Previous articleबिकिनी लुक में समंदर किनारे एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो ने बरपाया कहर
Next articleअयातुल्लाह खामेनेई का मुरीद है सलमान रुश्दी का हमलावर हदी मतार, कहा-उनके जिंदा बचने से हैरान हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here