Home Uncategorized धर्मकुंडी से इटारसी की और जानें वाले रोड पर घड़ियां निर्माण 5साल...

धर्मकुंडी से इटारसी की और जानें वाले रोड पर घड़ियां निर्माण 5साल से चल रहा कार्य

44
0

सिवनी
लगभग 5 वर्षों से सिवनी मालवा विधानसभा के मुख्य मार्ग का काम चल रहा है सिवनी मालवा विधानसभा एक और ट्रैवल एरिया केसला सूखतावा तो दूसरी तरफ धर्मकुंडी सिवनी मालवा को यह मार्ग जोड़ता है जो कि सिवनी मालवा विधानसभा का मुख्य मार्ग है इस मार्ग का कार्य लगभग 5 वर्षों से चल रहा है निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं है और ना जो समय मिला था उस समय में काम हुआ जगह-जगह गेपिंग है पुलिया पुलिया का काम भी अधूरा पड़ा है अर्थ वर्क और पैच वर्क में जो काम हुआ है जिस तरह की उस में मिट्टी का उपयोग कर आ गया है वह मिट्टी भी जगह के अनुरूप उपयोगी नहीं है ना ही गुणवत्ता पर पूर्ण है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है ठेकेदार और अधिकारियों के काले पीले के कारण काम भी काफी समय से लंबित पड़ा हुआ है आज की घटना है यह फतेहगढ़ नदी के पास एक ट्रक आधी चढ़ाई से फिसल कर नीचे आ गया जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह वह निकल पाया काफी समय ट्रैफिक बाधित रहा गुलरिया हत्यार पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अभी यह वैकल्पिक मार्ग के रूप में चालू किया है यात्रियों को इसमें काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है घटिया निर्माण और घटिया प्रशासन की व्यवस्था के कारण आमजन को यह नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Previous articleसिंधी समाज द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया थदड़ी पर्व
Next articleप्रदेश कार्यालय में हुई शिवराज, वीडी के साथ शिवप्रकाश की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here