Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष बने नारायण चंदेल

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष बने नारायण चंदेल

33
0

रायपुर
 भारतीय जनता पार्टी ने छत्‍तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है। सांसद अरुण साव के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष को भी बदल दिया है। पार्टी ने नारायण चंदेल छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का फैसला भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्‍मति से लिया गया।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरदेंश्वरी आज सुबह रायपुर पहुंची और पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक ली। जिसमें उन्होने विधायकों से रायशुमारी तो ली लेकिन नाम दिल्ली से ही तय था जिसकी घोषणा कर विधायकों की सहमति ले ली गई। धरमलाल कौशिक की जगह अब जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

Previous articleअच्छी बारिश होने पर भगवान भीमसेन को चढ़ावा चढ़ाने पहुंचे 84 गांव के ग्रामीण
Next articleजबलपुर आरटीओ के घर ईओडब्ल्यू का छापा, करोड़ो की संपत्ति उजागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here