Home Uncategorized इंदौर में NRI सम्मेलन 9-10 जनवरी को

इंदौर में NRI सम्मेलन 9-10 जनवरी को

40
0

इंदौर
9 एवं 10 जनवरी 2023 को आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल इंदौर पहुंचा। दल में शामिल विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसफ सईद, संयुक्त संचालक ब्रह्म कुमार, आकाश गुप्ता ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र भी शामिल हुए। सचिव डॉ. सईद ने देश-विदेश से आने वाले अप्रवासियों के ठहरने, ट्रांसपोर्टेशन, मीटिंग स्थल, भोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। आगे की गतिविधियों के लिए स्टीयरिंग कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें विदेश मंत्रालय तथा मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी शामिल रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में लोकल विलेज कांसेप्ट तैयार किया जाएगा। इसमें आदिवासी कला तथा ट्राइबल एक्सपर्टीज की प्रस्तुति दी जाएगी।

Previous articleमुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण : शिक्षा दूत, ज्ञान दीप और शिक्षा से सम्मानित होंगे शिक्षक
Next articleराज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 27 अगस्त को ग्वालियर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here