Home राजनीति BJP की नई संसदीय बोर्ड का गठन, गडकरी- CM चौहान और CM...

BJP की नई संसदीय बोर्ड का गठन, गडकरी- CM चौहान और CM योगी को नहीं मिली जगह

37
0

नई दिल्ली

2024 आम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है। नए संसदीय बोर्ड के ऐलान की खास बात यह है कि इसमें नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है। इसके साथ ही बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति के नाम का भी ऐलान किया है। इस सूची में शाहवनाज हुसैन का नाम नहीं शामिल है। चुनाव समिति में कुल 15 लोगों को जगह मिली है। जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है।
संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को बनाया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री भी इसमें हैं।

चुनाव समिति में 15 नेता शामिल

संसदीय बोर्ड के अलावा बीजेपी ने चुनाव समिति का गठन भी किया है. इसमें 15 नेताओं को शामिल किया गया है. इसके अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं. उनके अलावा इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास इसमें शामिल हैं.

विविधता पर दिया गया जोर

बीजेपी के नए संसदीय बोर्ड में सांगठनिक ताकत दिखाई गई है और विविधता पर जोर दिया गया है. बीएस येदियुरप्पा, सत्य नारायण जटिया और के लक्ष्मण जैसे चेहरों ने शुरू से ही पार्टी को अपना जीवन दिया है. इनका सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था में उनका आना इस बात की झलक दिखाता है कि पार्टी अपने सम्मानित कार्यकर्ताओं को कैसे महत्व देती है.

संसदीय बोर्ड में इन्हें मिली जगह-

    जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)

    नरेंद्र मोदी

    राजनाथ सिंह

    अमित भाई शाह

    बी. एस. येदयुरप्पा

    सर्बानंद सोनोवाल

    के. लक्ष्मण

    इकबाल सिंह लालपुरा

    सुधा यादव

    सत्यनारायण जटिया

    बी एल संतोष (सचिव)

Previous article700 से अधिक गाड़ियां चोरी की, इंजन और चेसिस नंबर बदला फिर इन चार राज्यों में लगाया ठिकाने
Next articleयूपी: महिला बैंक मैनेजर पर Acid Attack करने वाले दो बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, दोनों को गोली लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here