Home छत्तीसगढ़ 10 हजार किसानों को फसल बीमा की 26 करोड़ 69 लाख रुपए...

10 हजार किसानों को फसल बीमा की 26 करोड़ 69 लाख रुपए जारी

30
0

कांकेर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिले के किसानों के लिये वरदान साबित हो रहा है, इस योजना के प्रारंभ होने से किसानों को प्रति वर्ष इसका लाभ मिल रहा है। खरीफ वर्ष 2021 में जिले के 10 हजार 09 किसानों को फसल बीमा की छठवीं किश्त के रूप में 26 करोड़ 69 लाख 18 हजार 306 रुपए बैंकों को जारी किया गया है, जिसे बैंको द्वारा संबंधित किसानों के खाता में अंतरित करने की कार्यवाही की जा रही है।

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष जिले के 68 हजार 598 ऋणी एवं अऋणी किसानों के द्वारा फसल बीमा कराया गया था। फसल बीमा कम्पनी के द्वारा खरीफ 2021 में बीमित कृषकों को 01 अरब 59 करोड़ 88 लाख 22 हजार 386 रुपए का भुगतान किया जाना है, जिसमें से फसल बीमा कम्पनी के द्वारा अब तक छ: किश्तों में किसानों को 01 अरब 22 करोड़ 62 लाख 56 हजार 721 रुपए बीमा दावा राशि के रूप में भुगतान किया जा चुका है, शेष बीमा दावा राशि का भुगतान करने की कार्यवाही बीमा कम्पनी के द्वारा की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के अधिसूचित ग्रामों में धान सिंचित एवं असिंचित, मक्का, उड़द एवं मूंग की फसल मौसम खरीफ हेतु अधिसूचित की गई है। किसानों को प्रति हेक्टेयर फसल बीमा कराने के लिये किसान प्रिमियम के रूप में धान सिंचित हेतु 946 रुपए एवं धान असिंचित हेतु 840 रुपए, मक्का के लिए 770 रुपए तथा उड़द एवं मूंग फसल के लिए 384 रुपए प्रिमियम के रूप में किसानों को देना होता है। 

Previous articleओडिशा के 10 जिले संवेदनशील बाढ़ जैसे हालात
Next articleभारी वर्षा के कारण निर्मित परिस्थितियाँ नियंत्रण में : मुख्यमंत्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here