Home Uncategorized राज्यपाल पटेल ने स्वतंत्रता सेनानियों का उनके घर पर ही कराया सम्मान

राज्यपाल पटेल ने स्वतंत्रता सेनानियों का उनके घर पर ही कराया सम्मान

32
0

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित कराया। राज्यपाल पटेल की ओर से राजभवन के अधिकारियों ने भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुँचकर उनका सम्मान किया।

राज्यपाल पटेल की ओर से भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मो. मुख्तार खान, नारायण दास नरोलिया, हबीब नज़र, मो. जमीर, देवीशरण, श्रीमती पार्वती देवी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्रीमती नारायणी देवी और श्रीमती सावित्री देवी वर्मा को तथा भोपाल में उपस्थित नहीं होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती चन्द्रावती सिंह के परिजन को सम्मान स्वरूप शॉल, वस्त्रोपहार, श्रीफल और फल की टोकरी भेंट की।

 

Previous articleबंगाल BJP चीफ के बयान पर हंगामा- झंडे के साथ लाठी भी रखना, रोके तो कड़ा विरोध करना
Next articleआज से महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here