Home Uncategorized राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ स्वागत समारोह

राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ स्वागत समारोह

38
0

भोपाल

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगंतुकों के बीच पहुँच कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, न्यायाधीश, आयोगों के पदाधिकारी, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित गणमान्य नागरिक, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जन-प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात में उल्लेखित प्रतिभाएँ, "स्वाधीनता आंदोलन में जनजातियों की भूमिका" निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र, प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थी, कलाकार, स्वच्छता आग्रही, ओलिंपिक एवं कॉमनवेल्थ गेम में प्रतिभागिता करने वाली खेल प्रतिभाएँ और संघ लोक सेवा परीक्षा में चयनित प्रतियोगी आदि शामिल हुए।

Previous articleमुख्यमंत्री के निर्देश पर 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते का आदेश जारी
Next articleबांधों से पानी को इस प्रकार रेगुलेट करें कि बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो: मुख्यमंत्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here