Home मनोरंजन मैं नारुतो को देखते हुए बड़ी हुई हूँ: ईशा देओल

मैं नारुतो को देखते हुए बड़ी हुई हूँ: ईशा देओल

29
0

किड्स टीवी चैनल सोनी पर युवा निंजा नारुतो उजुमाकी की दुनिया में एंट्री मारी है। शो नारुतो की बड़ी प्रशंसक ईशा देओल तख्तानी ने  कहा मैं हमेशा से एनीमे की बड़ी प्रशंसक रही हूँ। 80 के दशक का बच्चा होने के नाते मैं नारुतो को देखते हुए बड़ी हुई हूँ।  टीवी पर नारुतो के लॉन्च ने मुझे वास्तव में उत्साहित कर दिया है क्योंकि अब मुझे अपने बच्चों के साथ अपना पसंदीदा शो देखने का मौका मिलेगा। अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा, जापानी एनीमे हमेशा से मेरा आकर्षण रहा है और मैंने हमेशा निंजा शैली के एक्शन की नकल करने और सीखने की कोशिश की है और अपने बच्चों के साथ भी अपने पसंदीदा मूव्स साझा करने के लिए उत्सुक हूं।

Previous article2060 तक ताजे पानी ताजे पानी के भंडार में कमी की आशंका -अध्ययन
Next articleजब इंग्लैंड में अनिल कुंबले से हो गई थी ये गलती, कपिल देव ने मैदान पर लगाई थी फटकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here