Home देश जम्मू के सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों का शव...

जम्मू के सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों का शव मिलने से हड़कंप

16
0

श्रीनगर
 जम्मू के सिदरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक परिवार के 6 सदस्यों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है, इस घटना के पीछे की वजह क्या है इसपर भी अभी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें शोपियां में बीती रात आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों की सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेक दिया था। अच्छी बात यह है कि इस हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ है। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस को आतंकियों के छिपने का ठिकाना पता चल गया। ये लोग यहां एक घर में ठहरते थे, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, गोला, बारूद आदि जब्त किया है। पुलिस आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

Previous article200 करोड़ की वसूली के मामले में जैकलीन की बढ़ी मुश्किलें, ईडी जल्द कोर्ट में दाखिल करेगा चार्जशीट
Next articleबाढ़ में बहे पटवारी का शव मिला, तहसीलदार की सर्चिंग जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here