Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों में 20 को होगी ग्रामसभा

ग्राम पंचायतों में 20 को होगी ग्रामसभा

21
0

नारायणपुर
छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निदेर्शानुसार निर्धारित तिथियों 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त एवं 02 अक्टूबर के अतिरिक्त प्रतिवर्ष माह जून एवं नवम्बर में सुविधाजनक तिथियों में प्रत्येक ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन अनिवार्य रूप से किये जाते है। इसी कड़ी में 20 अगस्त को जिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा की बैठक आयोजित की जायेगी। कलेक्टर ने पत्र जारी कर पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम प्राप्त राशि स्वीकृत राशि व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करने  कहा है।

जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतो में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, ग्राम गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन •े संबंध में चर्चा, सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाडी से संबंधित कार्यो की प्रगती के संबंध में चर्चा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेशन योजनाओं का सामाजिक अं•ेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही किया जाय, जरूरतमंद व्याक्तियों •े लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उस•े लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणो के लंबित निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा, एवं जागरुकता, ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त किये जाने के संबंध में चर्चा, राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत पात्र-अपात्र किसानों की सूची का ग्राम सभा में वाचन, कृषक सूची का अनुमोदन आदि किया जायेगा। जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अन्य विषयवस्तु को ग्रामसभा के एजेण्डों में सम्मिलित कर सकते है। ग्रामसभा में कोविड 19 हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर पर जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Previous articleयूपी: सरकारी नौकरियों में ओबीसी कार्मिकों की क्यों होगी गिनती?
Next articleउड़ान के दौरान स्मोकिंग बॉबी कटारिया के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here