Home Uncategorized राज्यपाल पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी

राज्यपाल पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी

33
0

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने देश, प्रदेश की प्रगति, नागरिकों की खुशहाली और उन्नति की मंगल कामनाएँ की हैं। देश की आजादी के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले और प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस को, पर्व के उत्साह और उमंग के साथ मनाएं। स्वाधीनता के गौरव और आनंद का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों की नींव पर आधुनिक भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति भक्ति और सेवा भावना के साथ किया गया छोटा बड़ा योगदान राष्ट्र निर्माण का आधार है। अपने कार्यों और जिम्मेदारियों का समर्पण, प्रखरता, ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन, समृद्ध, समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए बड़े बदलाव कर सकता हैं। पटेल ने आशा व्यक्त की है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव का यह दिवस नागरिकों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करेगा।

 

Previous articleअम्बिकापुर -लखनपुर एनएच पर सिंगिटाना के पास अप्रोच रोड बहा
Next articleकलेक्टर, एसपी एवं अधिकारी और बच्चों-बड़ों सबने मिलकर लगाई सद्भावना दौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here