Home व्यापार मोदी सरकार फिर बेचने जा रही सस्ता सोना, जानें कब मिलेगा आपको...

मोदी सरकार फिर बेचने जा रही सस्ता सोना, जानें कब मिलेगा आपको खरीदने का मौका

24
0

 नई दिल्ली
 
भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की बिक्री के दूसरे चरण की तारीखों की घोषणा कर दी है। योजना की दूसरी सीरीज 22 अगस्त को शुरू होगी और 26 अगस्त को अंतिम दिन होगा। फिलहाल किस दाम पर गोल्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे उसकी घोषणा नहीं हुई है। आरबीआई में पहली सीरीज इस साल 20 जून से 24 जून तक शुरू की थी।

एक ग्राम से लेकर चार किलोग्राम तक सोना खरीदें

इस योजना के तहत सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्ड नहीं देती, बल्कि सोने में निवेश करने का अवसर देती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें निवेशक एक वित्त वर्ष में एक ग्राम से लेकर चार किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है। ट्रस्ट और विश्वविद्यालयों जैसी संस्थाओं की ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम है। अगर निवेश पर रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में सोने ने 7.37 फीसदी मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है। बॉन्ड की अवधि कुल 8 वर्ष होती है। निवेशकों चाहें तो पांचवें वर्ष के बाद बॉन्ड से बाहर निकलने सकते हैं।

खरीदते ही 500 रुपये का फैयदा

नवंबर 2015 में सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी। ये बांड निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार, न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जाते हैं। डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट रहेगी। यानी अगर 10 ग्राम खरीदें तो 500 रुपये का तुरंत फायदा। निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा।

 

Previous articleबांग्लादेश 400 वनडे मैच खेलने वाली 10वीं टीम बन गई
Next articleविधानसभा अध्यक्ष ने किया स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here