Home व्यापार फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर SBI ने बढ़ाई हैं ब्‍याज दरें

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर SBI ने बढ़ाई हैं ब्‍याज दरें

40
0

नई दिल्‍ली
 भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) कराना अब ज्‍यादा फायदेमंद होगा। बैंक ने FD की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। इनमें 0.15 फीसदी तक इजाफा हुआ है। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर यह लागू है। बैंक की नई ब्‍याज दरें 13 अगस्‍त 2022 से लागू हो गई हैं। बैंक की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है। चुनिंदा अवधि की एफडी पर यह बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को 2.90 फीसदी से 5.65 फीसदी तक ब्‍याज मिलेगा। वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ब्‍याज की नई दर 3.40 फीसदी से 6.45 फीसदी तक होगी। पिछली बार एसबीआई ने जून 2022 में एफडी की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

बैंक 180 दिन से 210 दिनों की एफडी पर रेट बढ़ाकर 4.55 फीसदी कर दिया है। एक साल से 2 साल से कम के लिए रेट 5.30 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गई है। एसबीआई ने 2 साल से 3 साल के कम के लिए एफडी पर ब्‍याज दरों में इसमें इजाफा कर 6 फीसदी कर दिया है। 3 साल से 5 साल से कम के लिए अब बैंक की एफडी की ब्‍याज दरें 6.10 हो गई हैं। वहीं, 5 साल से 10 तक के लिए ब्‍याज दरें 6.45 फीसदी हैं।

अवधि पुरानी ब्‍याज दर नई ब्‍याज दर
7 दिन से 45 दिन 2.90 2.90
46 दिन से 149 दिन 3.90 3.90
180 दिन से 210 दिन 4.40 4.55
211 दिन से 1 साल से कम 4.60 4.60
1 साल से 2 साल से कम 5.30 5.45
2 साल से 3 साल से कम 5.35 5.50
3 साल से 5 साल से कम 5.45 5.60
5 साल से 10 साल तक 5.50 5.65

एसबीआई ने वरिष्‍ठ नागरिकों को इंटरेस्‍ट रेट में ज्‍यादा फायदा दिया है। इन्‍हें 3.40 फीसदी से 6.45 फीसदी तब ब्‍याज ऑफर किया गया है। इसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक है।

Previous articleहमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा गहलोत और राजेश पायलट के बीच
Next articleभारत के चार सबसे अजीज दोस्तों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बाइडेन बोले, सबसे अनिवार्य पार्टनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here