Home छत्तीसगढ़ जी. श्रीनिवासन ने एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया

जी. श्रीनिवासन ने एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया

30
0

रायपुर
जी. श्रीनिवासन ने एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया। श्री जी. श्रीनिवासन के पदभार ग्रहण करने पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री पी.एस. मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्यों, कंपनी कल्याण मण्डल के सदस्यों, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी।

श्री श्रीनिवासन मद्रास यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास बी.काम की डिग्री उपरांत एसोसिएट इन कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउन्टेन्टस आॅफ इण्डिया की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर से 1987 में की थी।

बजट, टैक्सेशन, ट्रेजरी मैनेजमेंट, कापोर्रेट एकाऊंट आदि वित्तीय क्षेत्र में श्री जी. श्रीनिवासन का 35 वर्षों से अधिक कार्य अनुभव है। कोलइण्डिया लिमिटेड में ईआरपी के एफआईसीओ माड्यूल के कार्यान्वयन में उनकी विशेष भूमिका रही है।

श्री जी. श्रीनिवासन ने पूर्व में एसईसीएल में कापोर्रेट एकाऊंट सहित अन्य जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। वे कोल इण्डिया लिमिटेड कोलकाता में महाप्रबंधक (वित्त) के पद पर कार्य करते हुए बजट, एमओयू, ईआरपी आदि कार्यों में इनके द्वारा सक्रिय योगदान दिया गया। श्री जी. श्रीनिवास के एसईसीएल के निदेशक (वित्त) पद पर पदभार ग्रहण करने पर एसईसीएल के अधिकारियों-कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।

Previous articleविधायकों को लेकर अयोध्या जाएंगे CM शिंदे
Next articleअम्बिकापुर -लखनपुर एनएच पर सिंगिटाना के पास अप्रोच रोड बहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here