Home Uncategorized हाईवा और बोलेरो वाहन में जोरदार भिड़ंत बरगवां थाने की घटना

हाईवा और बोलेरो वाहन में जोरदार भिड़ंत बरगवां थाने की घटना

28
0

सिंगरौली
जिले के बरगवां थाना अंतर्गत कनई में बैढ़न की ओर से बरगवां की ओर जा रहा हाईंवा और बरगवां की ओर से बैढ़न की तरफ आने वाले बोलेरो वाहन को मारी जोरदार टक्कर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हाईवा चालक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था वहीं दूसरी ओर बोलेरो वाहन में सवार 5 यात्रियों को मामूली चोटे आई है उनको आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है अभी-अभी बरगवा थाना अंतर्गत कनई गांव में बोलेरो को हाईवा ने मारी जोरदार टक्कर, बोलोरो वाहन मे सवार यात्रियों को आई चोटे, गाड़ी भूईमाड़ केसलार की बताई जा रही है.

Previous articleस्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल संपन्न
Next articleसिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here