Home छत्तीसगढ़ किसानों ने किया 8 लाख 74 हजार 914 क्विंटल प्रमाणित बीज का...

किसानों ने किया 8 लाख 74 हजार 914 क्विंटल प्रमाणित बीज का उठाव

34
0

रायपुर
राज्य में चालू खरीफ सीजन में शासन के विभिन्न संस्थान एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणित बीज वितरित किए जाने की प्रक्रिया अनवरत रूप से जारी है। जिसके तहत किसानों को अब तक विभिन्न खरीफ फसलों के 8,74,914 क्विंटल प्रमाणित बीज का उठाव किया गया है। चालू खरीफ सीजन में बीज वितरण की यह मात्रा चालू खरीफ सीजन में बीज वितरण के लिए निर्धारित लक्ष्य 10 लाख 5 हजार क्विंटल की तुलना में 87 प्रतिशत है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी संस्थाओं सहित निजी क्षेत्रों में अब तक कुल 8 लाख 93 हजार 682 क्विंटल प्रमाणित बीज का भण्डारण किया गया है, जोकि लक्ष्य का 89 प्रतिशत है। भण्डारित प्रमाणित बीजों में 8,33,170 क्विंटल धान, 27,333 क्विंटल मक्का, 4708 क्विंटल अरहर, 14,836 क्विंटल सोयाबीन तथा 13,635 क्विंटल अन्य फसलों के बीज शामिल हैं। किसानों द्वारा अब तक 8,14,801 क्विंटल धान, 27,333 क्विंटल मक्का, 4587 क्विंटल अरहर, 14,836 क्विंटल सोयाबीन तथा 13,357 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज का उठाव कर लिया गया है।

Previous articleपूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा- भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच अब ये है सबसे बड़ा अंतर
Next articleतमिलनाडु के वित्त मंत्री की कार पर कार्यकर्ताओं ने फेंके चप्पल, आहत भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here