Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

12
0

रायपुर।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग तथा ओवरहेड कार्यों के लिए 95 करोड तथा बिरगांव नगर निगम में 5 करोड के कार्यों की स्वीकृति दी गई।रायपुर नगर निगम अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबलिंग हेतु 80 करोड के विभिन्न कार्यों तथा ओवरहेड के लिए 14.49 करोड के कार्यों को स्वीकृति दी गई।

कलेक्टर ने फाफाडीह चौक , लोधीपारा ,रायपुरा एवं कुशालपुर चौक तथा लालपुर स्कूल में अंडर ग्राउंड, केबलिंग कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना अंतर्गत नगर निगम क्षेत्रों में विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करने अवैध एवं घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में विद्युत तारों तथा ट्रांसफार्मरों को व्यवस्थित करने, विद्युत लाइन के समीप किए गए स्थाई निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण के फल स्वरुप विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों के विस्थापन तथा नगरी निकाय क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्देशित किए।

इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त  मयंक चतुवेर्दी, बिरगांव नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत वर्मा, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार वर्मा सहित विभिन्न संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleपंजाब में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य
Next articleराज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 जारी, जिला स्तर पर स्थानांतरण 16 अगस्त से 10 सितम्बर तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here