Home Uncategorized विश्व हिंदू परिषद ने नगरवासियो को भुजरिया देकर दी शुभकामनाएं

विश्व हिंदू परिषद ने नगरवासियो को भुजरिया देकर दी शुभकामनाएं

22
0

सिवनी मालवा
भुजरिया पर्व पर विश्व हिंदू परिषद ने नागरिकों को भुजरिया देकर गले मिलकर दी बधाई शुभकामनाएं। उक्त जानकारी देते हुए बजरंग दल नगर सह संयोजक निक्की राठौर ने बताया कि सनातन संस्कृति में उत्सवों का विशेष स्थान है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भुजरिया पर्व अवसर पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला सह मंत्री सनुपसिह यदुवंशी की उपस्तिथि में स्थानीय गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर  आरती की थाल सजाकर दीप जलाकर भजरिया मंडलीयो सामाजिक बन्धुओ का स्वागत अभिनंदन किया गया एवं नागरिकों को तिलक कर भजरिया देकर गले मिलकर पर्व की शुभकामनाये बधाई  दी गई।

भजरिया मिलन समारोह कार्यकृम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रमुख रूप से डा सौरभ रघुवंशी नरेश जयसवाल रविंद्र छिरेले भुरू वगग्न नरेंद्र यदुवंशी राजकुमार कलोसिया हेमंत मराटा नंदू योगी तरुण सुनानियाबल्लू मराटा जानी नागले भुरू सेन गुड्डू भाई अभिषेक राठौर सीताराम चौहान सुमित वंटी वैरागी नबीन राठौर शौरभ राजपूत।

Previous articleदिल्ली: मंकीपॉक्स का 5वां मरीज मिला, 22 साल की महिला एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती
Next article15 अगस्त को विशेष भोज के आयोजन के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here