Home देश बिना पर्ची के अफगानिस्तान ले जा रहा था लाखों की दवाई यात्री,...

बिना पर्ची के अफगानिस्तान ले जा रहा था लाखों की दवाई यात्री, गिरफ्तार

22
0

नई दिल्ली
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ ने एक अफगानी नागरिक को तस्करी के आरोप में पकड़ा। आरोपित बिना किसी कागजात के बड़ी तादाद में दवाइयां लेकर जा रहा था। सीआइएसएफ के अधिकारी ने बताया कि बरामद दवा का कुल मूल्य 3.3 लाख रुपये है। आरोपित को 11 अगस्त को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर जांच के लिए सीआइएसएफ कर्मियों ने रोका। विदेशी यात्रियों के लिए बने चेकइन एरिया में रोकने के बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम नवाब जई लाल मोहम्मद बताया। इसे काम एयर के विमान से काबुल की यात्र करनी थी।

Previous articleसाइकिल सवार किसान की बस की टक्कर से मौत, झांसी-प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा
Next articleकाबुल पर तालिबान के कब्‍जे का पूरा होने वाला है एक वर्ष, दशकों पीछे पहुंचा देश तो महिलाओं ने उठाई आवाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here