Home उत्तरप्रदेश बिजली चोरी पकड़ी तो नहीं जलेगी कटिया, अभियान का नाम बदलकर रखा...

बिजली चोरी पकड़ी तो नहीं जलेगी कटिया, अभियान का नाम बदलकर रखा ‘कटिया हटाओ, कटिया के टुकड़े करो’

15
0

 प्रयागराज
 जिले में बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए विभाग ने कटिया जलाओ अभियान का नाम बदल दिया है। अब इसका नाम कटिया हटाओ, कटिया के टुकड़े करो कर दिया है। यह बदलाव कटिया जलाने से प्रदूषण को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों के पास पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शिकायत के बाद किया गया। जिले में कटिया से बिजली चोरी पर नियंत्रण की दिशा में गर्मी शुरू होते ही विभाग ने अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान पकड़ी जाने वाले कटिया के तार-केबल को मौके पर जलाया जा रहा था।

बिजली विभाग के इस कदम से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिजली विभाग मुख्यालय के अधिकारियों को पत्र भेजा। मुख्य अभियंता को दिए गए निर्देश में एमडी विद्या भूषण ने कहा है कि कटिया जलाने की बजाय उसे टुकड़े में काटा जाए। इस आदेश के बाद विभाग ने अभियान का नाम बदल दिया। इस बारे में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कटिया जलाने के अभियान को रोक दिया गया है। अब बिजली चोरी में पकड़े गए कटिया तार-केबल को टुकड़ों में काटने का आदेश आया है।

 

Previous articleसलमान खान ने भारतीय नौसेना अफसरों के साथ की मस्ती, रोटी बेलने के बाद रस्सा-कसी में आजमाया जोर
Next articleविराट की तरह बाबर कभी इतने लंबे समय तक बुरे दौर से नहीं गुजरेंगे, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here